केराकत: क्षेत्र के बंजारेपुर गाँव से गंगापुर डेहरी मार्ग पर स्थित शारदा सहायक खंड 36 पेसारा राजवाहा नहर पर बनी पुलिया जर्जर हो चुकी है।इस पुलिया से स्कूल वाहन समेत सैकड़ों वाहन गुज़रते है,ग्राम डेहरी गंगापुर और बंजारेपुर के ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से कई बार गुहार लगाई है कि पुलिया की स्थिति काफी दयनीय है और कभी भी दुर्घटना घट सकती है लेकिन शासन और प्रशासन खामोश है।
Be the first to comment on "जर्जर पुलिया पर कभी भी हो सकती है दुर्घटना!"