जिले की सभी सीट पर पंचायत चुनाव लड़ेगी ए आई एम आई एम : इमरान बंटी

जौनपुर ए.आई.एम.आई.एम पार्टी की मासिक बैठक जिलाकार्यालय कटघरा पर जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी जिला पंचायत चुनाव,संगठन की मजबूती व सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने कहा कि पार्टी पूरे जनपद की सभी जिला पंचायत की सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।सभी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करें तथा बूथ स्तर की तैयारी में लग जाएं।उन्होंने समस्त विधानसभा अध्यक्ष अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता कैम्प लगा कर सदस्य जोड़ें।जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने बताया कि एक माह में दस हज़ार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण पांडेय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है।अर्थ व्यवस्था निचले स्तर पर है,रुपया लगातार टूट रहा है और व्यापार ठप है।विपक्ष खामोश है।एआईएमआईएम चीफ व हैदराबाद सांसद श्री असदुद्दीन ओवैसी विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे एमआईएम पार्टी देशव्यापी पार्टी बन कर उभरेगी।

बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर जिला सचिव डॉक्टर अब्दुल रशीद ,इंजीनियर ज़ुबैर अहमद,सदर विधानसभा अध्यक्ष असाद खान,युवा अध्यक्ष आसिफ शेख,मछलीशहर युवा अध्यक्ष कामरान अहमद,फिरदौस अहमद,शकील अहमद,तारिक खान,अकरम,शाहनवाज,गुलशाद खान,सलाउद्दीन,शकील अहमद,शाहिद अंसारी,तौसीफ अंसारी,सलमान अहमद,शफ़ीक़ अहमद,हाफिज तबरेज,मोहम्मद शानू,एजाज़ अहमद,असहाब,फुरकान उमर, नौशाद,समद,राकिफ़,साकिब जावेद आदि मौजूद रहे।

About the Author

osama
Hi , I am Osama shaikh , I belog to Jaunpur, Uttar Pradesh , India

Be the first to comment on "जिले की सभी सीट पर पंचायत चुनाव लड़ेगी ए आई एम आई एम : इमरान बंटी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*