जौनपुर-प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था के विरोध में ए.आई.एम.आई.एम जिला इकाई के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ढेरो कार्यकताओं के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तथा महामहिम राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों के लिए ज़ीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन प्रदेश सरकार अपराध को रोकने में ज़ीरो रही।प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।अपराधी बेलगाम हो चुके हैं।छोटी-छोटी बच्चियों का बलात्कार हो रहा है।दिनदहाड़े कत्ले आम हो रहे हैं।क्रिमनल्स में शासन -प्रशासन का डर खत्म हो गया है।अलीगढ़ के टप्पल गावँ में दो साल की मासूम बच्ची का क़त्ल और बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या से पूरे प्रदेश की जनता में रोष है।उन्होंने कहा कि ए.आई.एम.आई.एम प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है।
उसी क्रम में आज जौनपुर में भी विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है।
जिला महासचिव शाहनेयाज अहमद व जिला कोषाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम हो चुका है।दलित,ओबीसी व मुसलमानों का शोषण हो रहा है।लूट,बलात्कार आम हो चुका है।जनता डर के साय में जी रही है।ऐसे माहौल में महामहिम राष्ट्रपति मोहोदय जी को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा कर जनता के साथ इंसाफ करना चाहिए।
इस अवसर पर व्यापार मंडल कल्याण सिमिति अध्यक्ष जावेद अज़ीम, जिला महासचिव शफीउद्दीन सिद्दीकी,डॉक्टर अब्दुल रशीद,अरुण पांडेय,लीगल सेल महासचिव दिलशाद एडवोकेट,सदर विधानसभा अध्यक्ष असाद खान,नगर अध्यक्ष मोहम्मद मेराज,सदर विधानसभा युवा अध्यक्ष आसिफ शेख,डॉक्टर अनीस,तारिक,ज़फ़र,शाहनवाज,गुलशाद खान, आज़ाद,फिरदौस,सत्यम शर्मा,मंसूर अहमद,अयाज़ अहमद ,शाहबाज़ अंसारी,सल्ली,कामरान,सलमान,रक़ीब,अकबर,अनीस सहित ढेरो संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Be the first to comment on "योगी सरकार बर्खास्त हो : इमरान बंटी"