एएमयू छात्रों ने भाजपा नेताओं को दौड़ा दौड़ा के कूटा!

अलीगढ़: एएमयू छात्रसंघ द्वारा महागठबंधन के खिलाफ मुस्लिम फ्रंट बनाने और उसमें असदुद्दीन ओवैसी को आने का निमंत्रण देने के बाद अलीगढ़ का माहौल गर्म हो गया है ।

मुस्लिम फ्रंट को लेकर आज सुबह कार्यक्रम था, ओवैसी और फ्रंट के विरोध में एएमयू छात्र नेता ठाकुर अजय सिंह अपने साथियों के साथ कैंपस पहुंचे और धरना देने लगे । इसी दौरान अमुवि छात्रों के दूसरे ग्रुप से उनकी झड़प हो गयी । बात इतनी बिगड़ गयी कि छात्रों ने भाजपा यूथ के कार्यकर्ताओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। ओवैसी का विरोध करने पहुंचे युवाओं पर फायरिंग करने की भी सूचना है ए एम यू और भाजपा एकबार फिर आमने सामने हैं ।

वहीं दिल्ली से आईं एक महिला मीडिया कर्मी से भी अभद्रता की खबर सामने आ रही है । एसपी सिटी, सीओ, समेत जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ द्वारा आयोजित मुस्लिम फ्रंट सम्मेलन में एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आने की संभावना के चलते अमुवि छात्र नेता अजय सिंह छात्रों के साथ उनके विरोध में सर्किल चौराहा पर पहुंचे। इस दौरान छात्रनेता ने अन्य छात्रों के साथ अमुवि परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि बाद में पुलिस ने समझाकर उन्हें उठा दिया। लेकिन कुछ देर बाद एक ग्रुप ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की पिटाई कर दी

About the Author

osama
Hi , I am Osama shaikh , I belog to Jaunpur, Uttar Pradesh , India

Be the first to comment on "एएमयू छात्रों ने भाजपा नेताओं को दौड़ा दौड़ा के कूटा!"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*