एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर 25 फरवरी को

सिटी नर्सिंग होम के डाइरेक्टर डॉ तारिक शेख ने जानकारी दी है कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शेख बदरुद्दीन मेमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आज़मगढ़ के मैगना बाज़ार के लखमापुर गाँव में दिनांक 25 फरवरी में दिन सोमवार दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिसमे खून की जांच, पेशाब की जांच के साथ साथ दवा भी मुफ्त दी जाएगी। और इस शिविर में मुख्य रूप से डॉ महफूज़ अहमद (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ ताबिश शेख (जनरल फिजिशियन), डॉ मनीष प्रसाद, डॉ अतुल यादव, डॉ गुप्ता, डॉ खुर्शीद आलम अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

तथा इस आयोजन का संचालन डॉ हुमैरा तारिक शेख (स्त्री रोग विशेषज्ञ) करेगी।

डॉ तारिक शेख ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि जादा से जादा तादात में शिविर पहुचें और इस शिविर का लाभ उठाए।

About the Author

osama
Hi , I am Osama shaikh , I belog to Jaunpur, Uttar Pradesh , India

Be the first to comment on "एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर 25 फरवरी को"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*