केराकत: जनपद जौनपुर मे होने वाले पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज शुरू हो गई है है। ग्यात हो कि मुफ्ती गंज और केराकत ब्लॉक मे पंचायत उपचुनाव होने है। चुनाव 6 जुलाई को तथा रिज़ल्ट 8 जुलाई को सुनिश्चत किया गया है।
केराकत ब्लॉक के डेहरी गाँव में होने वाले प्रधान पद के उपचुनाव के लिए पूर्व प्रधान के पुत्र संतोष कुमार ने ब्लॉक परिसर में बीडीओ के समक्ष नामांकन भर दिया है।
इस मौके पर लुकमान अहमद, मोहम्मद आज़म, अबदुल्ला, मीन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Be the first to comment on "डेहरी की प्रधानी के लिए संतोष कुमार किया नामांकन ।"