धर्मेंद्र यादव पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत!

प्रयागराज. इविवि के छात्रसंघ कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां सपा के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जमकर विरोध दर्ज कराया तो वहीं योगी की पुलिस ने भी लाठियां भांजने में तनिक भी देर नहीं की। छात्रों के पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, इस लाठीचार्ज में सपा सांसद धर्मेद्र यादव का सिर फट गया। हंगामे के बाद गोलीबारी भी की गई ।

पथराव और लाठीचार्ज के बाद पूरे कैंपस में अफरातफरी मची है। इस पथराव में एक आईपीएस अधिकारी का सिर फट गया है, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सब के बीच बैठे-बिठाये सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को योगी सरकार के खिला हमला बोलने का मौका मिल गया है। कई सपा नेताओं ने कहा कि योगी सरकार तनाशाही रवैया अपना रही है। लेकिन हम इसे सरकार के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे।

चुनाव से पहले सपा कार्यकर्ताओं को संगठित होने का मौका मिल गया

मामला सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव से जुड़ा होने का कारण सपा के बड़े से लेकर बूथ स्तर तक के नेता एकजुट होने में कोई कसर नहीं छोड़ा। जो जहां था वो सरकार के खिलाफ वहीं से माहौल बननाना शुरू कर दिया। हालत ये हो गई कि प्रयागराज समेत तकरीबन हर जिले में सपा के नेता लाल टोपी लगाये सड़कों पर दिखाई देने लगे।

बसपा कार्यकर्ता भी दिख रहे साथ

बनारस की सड़कों पर भारी तादात में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय की तरफ जुटते दिखे। इतना ही नहीं इस विरोध के दौरान सपा और बसपा कार्यकर्ताओं को एक साथ भी देखा जा रहा है। योगी सरकार के रवैये ने भाजपा के खिलाफ एक बड़ा माहौल तैयार करने का मौका दिया है जो आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है।

About the Author

osama
Hi , I am Osama shaikh , I belog to Jaunpur, Uttar Pradesh , India

Be the first to comment on "धर्मेंद्र यादव पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत!"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*