मुस्लिम महिला की नकाबपोश ने गोली मारकर की हत्या!

खेतासराय(जौनपुर)12 फरवरी
दिन दहाड़े टेम्पो सवार बदमाशों ने एक विवाहिता की हत्या किये जाने के मामले को तलाक को जोड़ कर देखा जा रहा है।करीब एक बजे दो बजे नकाब पोश बदमा शो ने टेम्पो रोक कर इमरांगगंज के पास गोली मारकर मौत की नींद सुला दी।शव को निशख़्त करने में पुलिस को घण्टो मुशक्कत करनी पड़ी।

शाहगंज स्तिथ पुरुष चिकित्सालय में परिजन की दहाड़ और करुण क्रंदन से पूरे परिसर में शोक छा गया।बड़ी बेटी 10 वर्ष सानिया और 7 वर्ष का बेटा रेहान का मा का साया उठ गया।

मंगलवार की दपोहर आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बिसेखा निवासी महमूद की 28 वर्षी पुत्री इरफाना की शादी 15 साल पूर्व खेतासराय थाना क्षेत्र के भुड़कड़हा निवासी मन्नान से हुई थी।करीब एक वर्ष से पति और पत्नी में अनबन रहता था पति ने टेलीफोन से पत्नी इरफाना को तलाक दे दिया।परिजनों के मुताबिक पति ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।शुक्रवार को खेतासराय थाने में तहरीर भी दिया था।मंगलवार को करीब एक बजे इमरानगंज के पास खेतासराय से टेम्पो में बैठ कर शाहगंज जा रही इरफाना को पेशेवर नक़ाब पोश बदमाशो ने टेम्पो को रुकवाया फिर पिटाई बाद तमंचा सटाकर गोली मार दी।

जिस पर स्थानीय लोगों ने शाहगंज पुरूष चिकित्सालय पहुचाया जहा उसने दम तोड़ दिया।सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया।शाहगंज कोतवाली पुलिस करीब चार घण्टे तक शव को निशख़्त करने में विफल रही।अपर पुलिस अधीक्षक अनिल पाण्डेय और सीओ सदर एनपी सिंह ने कोतवाली पहुच कर तहकीकात की।

शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई।परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर दे दिया।इस बाबत पूछे जाने पर खेतासराय इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पति मन्नान सऊदी अरब रहता है।जहां से उसने तलाक दे दिया।लड़की पक्ष ने इस सम्बंध में शुक्रवार को थाने में तहरीर दी थी।फिलहाल इस घटना के बाद लोग इस हत्या को तलाक़ से जोड़ कर देख रहे है।

About the Author

osama
Hi , I am Osama shaikh , I belog to Jaunpur, Uttar Pradesh , India

Be the first to comment on "मुस्लिम महिला की नकाबपोश ने गोली मारकर की हत्या!"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*