मऊ: फैज़ अहमद की अध्यक्षता में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की एक मीटिंग नाश्ता रेस्टोरेन्ट यहिया मार्केट घोसी मऊ में हुई।
बैठक में फैज अहमद को जिलाध्यक्ष (युथ) अौर डा०एम अकबर को जिला महासचिव नियुक्त किये गये।
और नए जिलाध्यक्ष तथा जिला महासचिव की नियुक्ति के खुशी में कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर तथा मिठाई बाट कर खुशी जतायी ।
ईस बैठक में डा०एम अकबर, तबरेज खान, सालिम खान,फैसल सिद्दीकी,मो०अरमान, सैयद सलीम, सय्यद नवाब, दिलनवाज खान,शाहरुख खान मोहम्मद अब्दुल्लाह , मोहम्मद फराज,अाफताब आलम, सैयद गुफरान,अहमद अालम अादी लोग उपस्थित रहे।।
Be the first to comment on "ओवैसी की पार्टी ने मऊ मे फैज़ अहमद को बनाया जिलाध्यक्ष"