गोरखपुर से लोकमान तिलक को जाने वाली ट्रेन नम्बर 11056 गोदान एक्सप्रेस के बी 3 बोगी मे एसी के ना चलने पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।यात्रियों की परेशानी को देखते हुए भाजपा नेता अकसम सिद्दीकी ने फूलपुर पूर्व के स्टेशन मास्टर से मुलाकात करके शिकायत की जिससे स्टेशन मास्टर ने आला अधिकारी को सूचित कियाऔर इलाहाबाद में टेक्निकल स्टाफ ने मसले को हल करके एसी को चालू किया जिससे यात्रियों ने चैन की साँस ली और अकसम सिद्दीकी का शुक्रिया अदा किया।
Be the first to comment on "गोदान में एसी ना चलने पर भाजपा नेता अकसम सिद्दीकी ने किया हंगामा!"