जौनपुर-ए.आई.एम.आई.एम यूनिट ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस।

जौनपुर-ए.आई.एम.आई.एम पार्टी की स्थापना दिवस के 61वीं वर्षगाँठ के अवसर पर जिलाकार्यालय निकट बदलापुर पड़ाव पर पार्टी का झंडारोहण किया गया।उसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय के पुरुष व महिला वार्डों में फल का वितरण किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि पार्टी स्थापना की 61 वीं वर्षगाँठ मना रही है।पार्टी के सफल 60 वर्ष के दरम्यान हैदराबाद में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतेहासिक कार्य किया है।उन्होंने कहा कि पार्टी एकता का राज चलेगा,मुस्लिम हिन्दू साथ चलेगा के फार्मूले और देश के दबे कुचलों और दलितों,मुसलमानों को न्याय दिलाने हेतु प्रयत्नरत है।और रफ्ता-रफ्ता पूरे देश को एक राजनीतिक विकल्प देने के लिए अग्रसर है।उन्होंने समस्त कार्यकताओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा को आगे लेजाने का कार्य करें ।

पार्टी नेता अरुण पांडेय व मनोज गौतम ने संयुक्त रूप से कहा कि देश की राजनीति को एक नए विकल्प की आवश्यकता है।और श्री ओवैसी देश के प्रखर राष्ट्रवादी राष्ट्रीय नेता हैं।

पूर्व सभासद व पार्टी महासचिव शाहनेयाज़ अहमद ने कहा कि मरीजों की तीमारदारी पुण्ड का कार्य है।

इस अवसर पर जिला महासचिव शफीउद्दीन,जिला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी,सचिव डॉक्टर अब्दुल रशीद,मंज़ूर अहमद,अयाज़ अहमद,व्यापार मंडल अध्यक्ष जावेद अज़ीम,नगर प्रभारी मोहम्मद मेराज,सदर विधानसभा अध्यक्ष अशद खान,जाफराबाद विधानसभा अध्यक्ष राजन खान,तारिक खान,आरिफ ज़ुबैर,फैसल उस्मान,आज़ाद,डॉक्टर अनीस,ज़फ़र,कमालुद्दीन,फिरदौस अहमद,आसिफ,शाहनवाज़,दिलदार मुख्य रूप से उपस्थित रहें

About the Author

osama
Hi , I am Osama shaikh , I belog to Jaunpur, Uttar Pradesh , India

Be the first to comment on "जौनपुर-ए.आई.एम.आई.एम यूनिट ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस।"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*