शाहगंज, 21 सितम्बर
ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन का कार्यकर्ता सम्मेलन विधानसभा अध्यक्ष अशहर यूसुफ़ज़ई की अध्यक्षता मे गुरुवार को एराकियाना चौक पर स्थित बदरुल इस्लाम जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण मे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जागरूकता मुहीम के तहत जनता को पार्टी की नीतियों एवं कार्यों से अवगत कराना तथा सरकार की नाकामियों को जनता तक ले जाना ही जागरूकता मुहिम का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियां दलितों एवं मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार पे मौन धारण किये हुए हैं। आज इन्हीं राजनीतिक दलों की वजह से मुसलमान, दलित एवं पिछड़ा वर्ग दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। छात्र खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं। प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ज़मीन पर इस सरकार ने अब तक कोई काम नही किया और काग़ज़ों पर ये 1-1 2-2 पैसे बांटकर किसानों को अपमानित करने का काम किया है। इसलिए ऐसी पार्टी और सरकार के नागरिक विरोधी कार्यों कोजनता के सामने लाने का समय आ गया है
उन्होंने आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पार्टी को मज़बूत करें। ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन आने वाले चुनाव मे अपना प्रत्याशी उतारकर पूरे दम खम से चुनाव लड़ेगी।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए ज़िला महासचिव दिलराज बाबू एडवोकेट ने कहा कि मुसलमानों के हालात इस समय दलितों से भी बदतर हो चुके हैं। सभी राजनीतिक दलों ने इनका वोट लेकर सिर्फ इन्हें छलने का काम किया। इसलिए अब हम सबको संगठित होकर जनता के बीच अपने नेता सर्वजन प्रिय श्री ओवैसी जी के विचारों एवं पार्टी की नीति को लेकर जाना होगा। ताकि आने वाले चुनाव में हम जनता की पहली पसंद बन पाएं।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष अशहर यूसुफ़ज़ई ने कहा कि मौजूदा केंद्र एवं राज्य सरकार जनता की उम्मीदों पर असफ़ल रही है। देश इस समय सरकार की असफ़ल नीतियों के कारण कठिन परिस्थितियों से गुज़र रहा है। व्यापारी बन्धुओं का व्यापार ठप हो गया, किसान आत्महत्या कर रहा है, मज़दूरों को काम और लोगों को रोज़गार नही मिल रहा, कारखाने बंद हो रहे हैं और ये सरकार कुम्भकर्णी नींद सोई हुई है। इसलिए अब समय आ गया है कि इससे पहले देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाये हम जनता के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का कार्य करें तथा पार्टी की नीतियों से अवगत कराएं। ताकि आगे होंने वाले चुनाव मे मजलिस के रूप मे जनता को एक उम्मीद और एक मज़बूत विकल्प नज़र आये। उन्होंने कहा कि अब हमारे बीच मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के रूप मे एक ऐसी पार्टी आई है जिसने जहां पर भी चुनाव जीता वहां पर सबसे पहले अपने वायदे को पूरा किया और हमारे भविष्य की चिंता की।
बैठक को आंशिक रूप से ज़िला महासचिव शफिउद्दीन शेख़, सह सचिव मंज़ूर अहमद खान, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद आमिर ,मौलाना राफे आज़मी आदि ने संबोधित किया। संचालन मोहम्मद आलमगीर ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नफीस,सेराज,महफूज़ अकरम,सत्यम शर्मा,तारिक,गुलशाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।।।
Be the first to comment on "नगर निकाय चुनाव पूरे दम खम से लड़ेगी एमआईएम – इमरान बंटी"