गौरा बादशाहपुर / जौनपुरमछ्लीशहर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज ने अकसम सिद्दीकी के आवास पर कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग बुलाई जिसमें बूथ जीतो सीट जीतो पर चर्चा हुई।बी पी सरोज ने कार्यकर्ताओं से जमीनी सच्चाई को जाना और उनका फीडबैक भी लिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने दिल खोल कर अपनी बात को अपने नेता के सामने रखा।इस अवसर पर भाजपा नेता जैद सिद्दीकी, नौशाद अख्तर, संतोष गुप्ता, राकेश कुमार, सुरेश गौतम, सुनील सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे अंत मे अकसम सिद्दीकी ने आभार व्यक्त किया।
Be the first to comment on "मछ्लीशहर भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज ने अकसम सिद्दीकी के आवास पर बनाई चुनावी रणनीति!"