जौनपुर-शहर के वाजिदपुर तिराहा पर विरजा इण्टर कालेज से कब्रिस्तान की ज़मीन सटी हुई है।जहां विरजा इण्टर कालेज के प्रबंधक पूर्व विधायक श्री लालता यादव जी कालेज के निर्माण में कब्रिस्तान की ओर बारजा निकालने की तैयारी कर रहे थे और कब्रिस्तान की ओर दरवाजा खोल चुके थे।
इस प्रकरण पर दो दिन पूर्व विवाद हो चुका था जहां एसपी मोहोदय और एसडीएम मोहोदय स्वयं मौके पर पहुंच कर बारजा के निर्माण को हटाने के लिए कहा था।परंतु आज पुनः पूर्व विधायक बारजा निर्माण की तैयारी कर रहे थे।
सुबह लगभग आठ बजे एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष इमरान बंटी साहब,कमाल आज़मी,जावेद अज़ीम,जामी हबीब एडवोकेट साहब वाजिद पुर तिराहा पर मौके पर पहुंचे।जहां इमरान बंटी ने बताया कि एसपी मोहोदय जी से बात हुई है।किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होगा।
मौके पर से एसडीएम जौनपुर से भी बात की उन्होंने भी आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।समस्त मोहल्ले वासी कब्रिस्तान पर पहुच कर बारजे के काम को रुकवाया और एमआईएम जिलाध्यक्ष ने पूर्व विधायक श्री लालता यादव से कब्रिस्तान पर खुले दरवाजे को बंद करने को कहा तो श्री पूर्व विधायक जी ने कहा कि कब्रिस्तान की ज़मीन पर दीवार उठा कर दरवाजे को बंद कर दे।
Be the first to comment on "मजलिस के जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कब्रिस्तान पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाया।"