मीम जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने पालिका अध्यक्षा पर लगाया गम्भीर आरोप!

जौनपुर-ए.आई.एम.आई.एम जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाक़ात कर जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के द्वारा माँग किया गया कि नखास वार्ड अन्तगर्त मोहल्ला तारापुर तकिया में नाली का निर्माण,ओलंदगंज,नखास, जहांगीराबाद,इन्द्रमार्केट के दरम्यान में शौचालय/पेशाबखाना का निर्माण, आज़मगढ़ रोड पर बनहरिया बाग रेलवे क्रोसिंग पर अनाधिकृत रोडवेज़ बस के ठहराव को तत्काल रोकना,नगरपालिका अन्तर्गरत नए वार्डो को शहरी सुविधा ,अकबर पैलेस व मोहल्ला कट

घरा के बीच रोड स्पीड ब्रेकर लगवाना तथा नए वार्ड में नगर पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि तारापुर तकिया मोहल्ला में मस्जिद से सटी हुई नाली जो कि बारहो माह लबालब भरी रहती है।नाली का पानी व कीचड़ से कब्रिस्तान की कब्र डूब जाती है और मस्जिद की नींव भी कमजोर हो रही है तथा संक्रमण रोग होने की संभावना बनी रहती है। मोहल्ले वासियों द्वारा अवगत करवाने के बावजूद नगर पालिका परिषद समस्या का निदान नहीं कर रहा।उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन पर आरोप लगाते हुए कहा कि माननीय नगर पालिका अध्यक्ष मुस्लिम आबादी वाले वार्डो की अनदेखी कर रही हैं।साफ सफाई सुचारू रूप से नहीं कराया जा रहा है।वाजिदपुर तिराहा स्थित कब्रिस्तान में भी नाली का पानी जा रहा है।उन्होंने आगे कहा कि आज़मगढ़ रुट पर चलने वाली रोडवेज बसें रोडवेज़ से 4 किमी.चलने के बाद बनहरिया बाग रेलवे क्रासिंग पर अनाधिकृत रेस्टोरेंट/ढाबा पर रोक देते हैं जिससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है तथा समय खराब होता है।यात्रियों के विरोध करने पर चालक व कंडक्टर यात्रियों से उलझ जाते हैं।उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रोडवेज़ के स्टापेज को तत्काल रोका जाए।
जिला सचिव शमीम अंसारी व लीगल सेल जिलाध्यक्ष जामी हबीब एडवोकेट ने संयुक्त रूप से मांग करते हुए कहा कि जनपद में जल्द से जल्द गौ शाला का निर्माण कराया जाय तथा नगर पालिका द्वारा नए वार्डों में भी आलाव की व्यवस्था कराई जाए।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी,सचिव शमीम अंसारी,डॉक्टर अब्दुल रशीद,लीगल सेल महासचिव दिलशाद एडवोकेट, नगर महासचिव मोबिन वारसी,मनोज कुमार गौतम,अरुण पांडेय,सत्यम शर्मा,दीपक,आशाद खान,तारिक खान,गुलशाद,ज़फ़र,शाहनवाज,शाहबाज अंसारी,आरिफ,अकबर,अज़हर, मोनू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

About the Author

osama
Hi , I am Osama shaikh , I belog to Jaunpur, Uttar Pradesh , India

Be the first to comment on "मीम जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने पालिका अध्यक्षा पर लगाया गम्भीर आरोप!"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*