प्रदेश में पंचायत राज संस्थाओं में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर उप चुनाव 6 जुलाई को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत के 13, क्षेत्र पंचायत के 285, ग्राम प्रधान के 397 और ग्राम पंचायत सदस्य के 3685 पदों पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी की है। मेरठ, शाहजहांपुर, फतेहपुर, बहराइच, बाराबंकी, संत कबीर नगर, कुशीनगर, गाजीपुर और मिर्जापुर जिला पंचायत में एक-एक और गोंडा जिला पंचायत में सदस्यों के तीन रिक्त पदों पर उप चुनाव होगा।
गोंडा के विकास खंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत जलालपुर, तरबगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत खानपुर और सारावां, वजीरखंड विकास खंड की ग्राम पंचायत गणेशपुरग्रंट के प्रधान और सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण वहां भी चुनाव कराए जाएंगे।
नामांकन पत्र 26 जून को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक दाखिल किए जाएंगे। 27 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 28 जून को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। 6 जुलाई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 8 जुलाई को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी।
Be the first to comment on "सूबे में पंचायत उपचुनाव 6 जुलाई को।"