*स्वैच्छिक रक्तदान शिविर*
स्थान : घासमंडी चौक
दिनांक : 10 मार्च दिन रविवार
समय : सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
साथियों,
रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं ।
अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
*कौन कर सकता है रक्तदान :*
– कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 18 वर्ष से 68 वर्ष के बीच हो।
-जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो ।
*रक्तदान के फायदे*
– हार्ट अटैक कि संभावनाएं कम होती हैं क्योंकि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, खून कुछ पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा टल जाता है ।
– वजन कम करने में मदद मिलती है इसीलिए हर साल कम से कम 2 बार रक्तदान करना चाहिए ।
– रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है क्योंकि दान के बाद नए ब्लड सेल्स बनते हैं ।
– लिवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है । शरीर में ज़्यादा आइरन की मात्रा लिवर पर दवाब डालती है और रक्तदान से आइरन की मात्रा बैलेंस हो जाती है ।
– डेढ़ पाव खून का दान करने से आपके शरीर से 650 कैलोरीज़ कम होती है ।
Be the first to comment on "*स्वैच्छिक रक्तदान शिविर* कल"